logo

अज्ञात कारणों के चलते नव विवाहिता ने गटका जहरीला पदार्थ,गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल किया भर्ती

नीमच। जीरन थाना अंतर्गत आने वाले कोटडी स्तमुरार में एक 19 वर्षीय नवविवाहिता महिला ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम दीपिका पति पवन मेघवाल उम्र 19 वर्ष निवासी कोटडी स्तमुरार है महिला के बड़े पिताजी वरदीचंद मेघवाल व माता शुशीला बाई मेघवाल ने जानकारी देते हुवे बताया कि दीपिका का विवाह 28 नवंबर 2022 में पवन मेघवाल निवासी रामपुरा के समीप स्थित श्रीनगर गांव में हुआ था विवाह के बाद से दीपिका माई के ही निवास कर रही थी आज बुधवार को दीपिका ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसकी जानकारी परिजनों को लगी तो वे उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां महिला का उपचार चल रहा है उक्त मामले में पुलिस द्वारा भी आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Top