logo

विश्वकर्मा जयंती को लेकर हुई विभिन्न प्रतियोगिता व आयोजन

नीमच।जांगिड़ ब्राह्मण समाज जवाहर नगर नीमच के तत्वाधान में सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा जी का 46 वा जयंती महोत्सव विभिन्न सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है कार्यक्रमों की शुरुआत आज गुरुवार दोपहर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित से किया गया।कार्यक्रम की श्रंखला में खेल प्रतियोगिता तथा महिला एवं बालिकाओं के खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।वही देर शाम फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता व उप विजेताओं को 3 फरवरी शुक्रवार शाम आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया जाएगा। जांगिड़ ब्राह्मण समाज नीमच के अध्यक्ष सुरेश शर्मा महामंत्री प्रवीण शर्मा कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 फरवरी को सुबह 9:00 बजे हवन एवं गणपति पूजन व सुबह 11:00 बजे से स्नेहमिलन  समारोह के बाद शोभा यात्रा जांगिड़ ब्राह्मण समाज जवाहर नगर स्थित धर्मशाला से निकाली जाएगी। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला पर समाप्त होगी।इसी दिन जनप्रतिनिधियों व मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रथम व द्वितीय छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

Top