मनासा। 2 फरवरी 2023 "विश्व वेटलैंड दिवस " शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में मनाया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम .एल धाकड़ द्वारा जिले के तालाबो ,वेटलैंड्स के पर्यावरणीय एवं पारंपरिक महत्व की जानकारी विद्यार्थियो को दी गई एवं विभिन्न प्रतियोगिताए स्लोगन ,परिचर्चा ,संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रोजेक्टर के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण संबंधी जानकारी विद्यार्थियो को दिखाई गई। महाविद्यालय के समीप तालाब पर जाकर सहायक प्राध्यापक सुशील मईड़ा द्वारा आर्द्रभूमि का भ्रमण विद्यार्थियो को करवाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अनिल जैन ,सहा.प्राध्यापक सुदेश कलम ,सुमित मेडा,डॉ स्मिता रावत एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।