logo

मध्य प्रदेश राजस्थान बॉर्डर पर लगे खाटू श्याम के जय कारे  रतलाम जिले के जावरा से आई खाटू श्याम की पालकी का किया गया स्वागत

नीमच।रतलाम जिले से खाटू श्याम जी की पालकी यात्रा निकाली गई है जिसका विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया जा रहा है यह यात्रा श्याम प्रेमियों द्वारा निकाली जा रही है जो बीती रात नीमच पहुंची थी नीमच से खाटू श्याम के लिए रवाना हुई इस दौरान यह यात्रा नीमच नयागांव बॉर्डर पर पहुंची जहां गो पुत्र सेना द्वारा सभी पदाधिकारियों व गौ रक्षकों ने  राजपूत करणी सेना मूल प्रदेश उपाध्यक्ष शक्ति सिंह राठौड़ की उपस्थिति में पालकी यात्रा और उसमें शामिल श्याम प्रेमियों का पुष्प माला पहनाकर ढोल धमाके के साथ झूमते हुए भव्य स्वागत किया।उसके पश्चात सभी पदाधिकारियों ने बाबा खाटू श्याम की पूजा अर्चना की, मस्ती में झूमते हुए यात्रा  निंबाहेड़ा राजस्थान की ओर प्रस्थान हुई  इस अवसर पर गो पुत्र सेना के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी व राजपूत करणी सेना मूल के सभी करणी सैनिक उपस्थित थे।

Top