जीरन। दिनांक 3 फरवरी 2023, गुरुवार को जीरन मे स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पेंशनर सम्मान दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें शाखा के कई गणमान्य पेंशनर शामिल हुए। शाखा प्रबंधक श्री आशुतोष गौड़ ने पेंशनरों का पुष्पमाला एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया तथा बैंक की वरिष्ठ नागरिकों हेतु विभिन्न जमा योजनाओं एवं ऋण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पेंशनर संघ के अध्यक्ष खेम शंकर शर्मा ने बैंक द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना की। सेवानिवृत प्राचार्य रमेश चंद्र कोठारी ने भी बैंक स्टाफ की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। कार्यक्रम में जगदीशचंद्र पुरोहित, मांगीलाल शर्मा, कमल सिंह चौहान, हरी सिंह चौहान, रामेश्वर पाटीदार, रघुनाथसिह चौहान, विनोद शर्मा, दयाराम खटक नाथूलाल पंवार आदि कई पेंशनर उपस्थित थे। बैंक के सहायक प्रबंधक ज्ञानेश आर्य, लिपिक ओमप्रकाश पाटीदार एवं दफ्तरी गोपाल राठौर भी समारोह में उपस्थित थे समारोह के पश्चात सभी पेंशनरों एवं स्टाफ द्वारा स्वल्पाहार ग्रहण किया गया। जीरन शाखा का यह समारोह सफल रहा।