सिंगोली(निखिल रजनाती)। पुलिस अधीक्षक नीमच सुरजकुमार वर्मा द्वारा लंबित फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिसके तहत 3 फरवरी शुक्रवार को सिंगोली पुलिस को विगत 6 सालों से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को दबोचने में सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक नीमच सुरजकुमार वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश,एसडीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सिंगोली केसी चौहान के नेतृत्व मेें कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम सिंगोली द्वारा विगत 6 सालों से फरार चल रहे स्थायी वारंटी रंगलाल पिता रघुनाथ गुर्जर उम्र 35 साल निवासी देवनारायण मंदिर के पास ग्राम बोरावास थाना आरकेपुरम जिला कोटा को गिरफ्तार किया है।उक्त वारंटी के विरूद्ध माननीय न्यायालय नीमच के प्रकरण क्र 433/16, अपराध क्रमांक 36/16 धारा 279,337, 304 ए में स्थायी वारंट जारी होकर आरोपी फरार चल रहा था जिसे शुक्रवार को सिंगोली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक एसएस चुंडावत, प्रआर रामपंगत, प्रआर कन्हैयालाल, मआर पूजा शर्मा का योगदान रहा ।