logo

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर निकली जागरूकता रैली

नीमच। विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है इसे मनाने के पीछे उद्देश्य लोगों को कैंसर कीरोकथाम,पहचान और उपचार के बारे में शिक्षित और प्रेरित करना है।यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल ने विश्व कैंसर दिवस को मनाने का कदम 2008 में उठाया था. विश्व कैंसर दिवस का प्राथमिक लक्ष्य कैंसर से होने वाली बीमारी और मृत्यु को कम करना है। शनिवार 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर स्थानीय जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट नर्सिंग स्टाफ द्वारा कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया यह रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः जिला चिकित्सालय पहुंची जहां रैली का समापन किया गया।उक्त संदर्भ में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ मनीष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल 4 फरवरी को कैंसर दिवस मनाया जाता है जिसको लेकर आज रैली का आयोजन किया गया है रैली के माध्यम से आम लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया है साथ ही कैंसर दिवस मनाने के पीछे यह उद्देश्य भी है कि आज की युवा पीढ़ी जो नशे की ओर जा रही है वह बच सके और नशा और व्यसन से दूर रहकर तंबाकू के से बचें।

Top