logo

रंगमंचीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

जीरन।  प्रज्ञा हाई स्कूल उगरान बच्चों के रंगमंचीय (सांस्कृतिक)  कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि ठाकुर साहब दिग्विजयसिंह  आमलीखेडा,नरेन्द्रसिंह अम्बावली महल, विशेष अतिथि सरपंच महेश पाटीदार कनघट्टी , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गाँव के ठाकुर साहब भंवरसिंह उगरान एवं अतिथि द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती माता पुजन व भारत माता आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का संचालन स्कूल संचालक दशरथसिह द्वारा किया गया । कार्यक्रम की रूपरेखा  उत्सव प्रमुख तुलसीराम (राज) सरगरा द्वारा बनाई गई। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ चैतन माली, दुर्गेश गायरी, मोहन बैरागी, सुमित्रा किर, सुमनकुँवर व गाँव के वरिष्ठ नागरिक, समस्त विद्यार्थियों सहित उनके माता-पिता उपस्थित थे।

Top