जीरन। प्रज्ञा हाई स्कूल उगरान बच्चों के रंगमंचीय (सांस्कृतिक) कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि ठाकुर साहब दिग्विजयसिंह आमलीखेडा,नरेन्द्रसिंह अम्बावली महल, विशेष अतिथि सरपंच महेश पाटीदार कनघट्टी , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गाँव के ठाकुर साहब भंवरसिंह उगरान एवं अतिथि द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती माता पुजन व भारत माता आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का संचालन स्कूल संचालक दशरथसिह द्वारा किया गया । कार्यक्रम की रूपरेखा उत्सव प्रमुख तुलसीराम (राज) सरगरा द्वारा बनाई गई। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ चैतन माली, दुर्गेश गायरी, मोहन बैरागी, सुमित्रा किर, सुमनकुँवर व गाँव के वरिष्ठ नागरिक, समस्त विद्यार्थियों सहित उनके माता-पिता उपस्थित थे।