नीमच। इनवेंशन बास्केट- बॉल ऐकडमी के कोच श्री किशन पाल एवं सत्येंद्र पाल सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की नीमच की खुशी पाल सिंह जो कि वर्तमान में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 10 वी में अध्यनरत है। उन्होंने 5वी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में म.प्र. का प्रतिनिधित्व करते हुए कास्य पदक प्राप्त किया। वह खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इतिहास में बालिकाओं का बास्केट- बॉल में पहला मेडल है। इस प्रतियोगिता मे देश की शीर्ष 8 टीमों ने ही सहभागिता की जिसमें मेजबान म.प्र. छत्तीसगढ़, पंजाब, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्रा एवं कर्नाटका ने भाग लिया । म.प्र. के पुल में पंजाब, केरल एवं कर्नाटका थी। अपने पुल मे म.प्र. का दूसरा स्थान रहा पंजाब को छोड़कर इन्होने केरल एवं कर्नाटक को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया सेमिफायनल पुल-क्च की टॉप टीम छत्तीसगढ़ से था इस कशनकश भरे मुकाबले मे छत्तीसगढ़ विजयी रहा अब म.प्र. को वर्तमान जूनियर नेशनल चैम्पीयन तमिलनाडु से कास्य पदक का मैच खेलना था। यह मैच की काटे की टक्कर का था और इस मैच में म.प्र. ने 71-55 से विजय हासिल करते हुए इतिहास रच दिया।