logo

भगवान देवनारायण के 1111 वे जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा

नीमच। धनगर गायरी समाज नीमच सिटी द्वारा रविवार को अपने आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण जी का 1111 वा जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कोर्ट मोहल्ला नीमच सिटी स्थित श्री देवनारायण मंदिर से ढोल ढमाकों और गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा आरंभ हुई जो सिटी के प्रमुख मार्गो से होती हुई शहरी क्षेत्र में पहुंची जहां से भृमण के बाद पुनः शोभायात्रा नीमच सिटी स्थित श्री देवनारायण मंदिर पर पहुंची जहां शोभा यात्रा धर्म सभा के रूप में परिवर्तित हुई धर्म सभा मैं वरिष्ठ समाज जनों के उद्बोधन के पश्चात महा प्रसादी का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में ऊंट गाड़ी घोड़े उज्जैन के डीजे ढोल पार्टी कोटा की राधा कृष्ण झांकी व भस्म रमैया पार्टी आकर्षण का केंद्र रही ।

Top