नीमच। इस्लाम धर्म के चौथे खलीफा और पहले इमाम हज़रत अली र.अ. का जन्मदिन रविवार को मनाया गया। नीमच सिटी के हज़रत अली फाउंडेशन ने इस मौके पर ज़िला अस्पताल पहुंच,मरीज़ों का हाल जाना। साथ ही उन्हें फल-फ्रूट भी वितरित किए गए। गौरतलब है कि हर वर्ष इस्लामी महीने रजब की 13 तारीख को हज़रत अली का जन्मदिन मनाया जाता है। इस मौके पर संस्था द्वारा हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है। फाउंडेशन के संरक्षक हुसैन खान कारपेंटर ने बताया कि आज संस्था हजरत अली का यौमे पैदाइश माना रही है। इस दौरान मरीज़ों में फलों का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया है। वहीं दारूल उलूम गुलशने मदीना नीमच सिटी के बच्चों को भी उपहार दिए गए है। उन्होंने कहा कि हज़रत अली ने अपने जीवन में हमेशा जरूरतमंदों की मदद की और अपना जीवन सादगी से गुज़ारा। वह बच्चों से भी काफी प्रेम करते थे। आज इस शुभ अवसर पर अली फाउंडेशन के सदस्यों ने उनके पद चिन्हों पर चलते हुए अस्पताल में भर्ती मरीज़ों का हाल जाना और फल बांटें हैं। साथ ही बच्चों को भी उपहार दिए हैं। उन्होंने बताया कि फल फ्रूट का वितरण हज़रत अली के जन्मदिन के साथ उनके छोटे बेटे हज़रत इमाम हुसैन की शहादत के दिन भी किया जाता है। इस अवसर पर भानू दवे, संस्था संरक्षक हुसैन खां कारपेंटर, अध्यक्ष जाकिर हुसैन बाबर, नवाब खां अब्बासी, हाजी बाबू हुसैन, हाजी हुसैन खान मास्टर साहब,मोहम्मद सादिक,
समाजसेवी हारून रशीद कुरैशी, हाजी साबिर मसूदी, इरफानुल्लाह खान, गुलाम अलाउद्दीन ख़ान, सलीम भाई अब्बासी, आबिद हुसैन खिलजी, अबरार खान, अली बाबू सहित संस्था के सदस्य और समाजसेवी मौजूद थे।