सिंगोली (निखिल रजनाती)। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 05 फरवरी रविवार को सिंगोली तहसील क्षैत्र के 4 हायर सेकेंडरी स्कूलों के 60 विद्यार्थियों का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण सम्पन्न हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने भौगोलिक परिस्थितियों और व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े संस्थाओं एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिंगोली तहसील क्षेत्र के सीएम राइज शासकीय बालक उमावि सिंगोली,शासकीय कन्या उमावि सिंगोली,शासकीय उमावि कदवासा एवं शासकीय उमावि झाँतला के कुल 60 विद्यार्थियों ने रविवार को मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग की एक्सप्लोरर विजिट योजना के अंतर्गत सबसे पहले सिंगोली क्षैत्र के फूंसरिया में स्थापित श्री धाकड़ क्रेशर स्टोन पर जाकर यहाँ लगभग पौन घंटे तक कच्चे पत्थर की खदान से विभिन्न मशीनों की सहायता से पत्थर निकालने से लेकर क्रेशर से अलग अलग साइज की गिट्टी बनाने की प्रक्रिया समझी वहीं संस्थान पर मौजूद इसके प्रोपाइटर नगर परिषद सिंगोली के उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता मोतीलाल धाकड़ के इंजीनियर सुपुत्र राहुल धाकड़ द्वारा सभी विद्यार्थियों को स्वल्पाहार कराया गया जिसके बाद दोपहर लगभग 12 बजे नजदीकी संजर स्टोन क्रशर पर भी विजिट की जहाँ कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोली की छात्राओं और सीएम राइज स्कूल के छात्र ने सामूहिक रूप से अपने अनुभव साझा किए वहीं सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्वल्पाहार कराए जाने के साथ ही संस्थान पर मौजूद अकरम हुसैन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए जिसके पश्चात दोपहर लगभग 1 बजे से राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में स्थित पत्थर खदानों का निरीक्षण किया जिनमें घरों की छतों पर लगने वाली लम्बी पट्टियों और फर्शी के पत्थरों को बड़ी बड़ी मशीनों के अलावा अन्य वैकल्पिक साधनों के माध्यम से खदान से निकालने की प्रक्रिया देखी और समझी तथा विजिट के अंतिम चरण में दोपहर 2.30 बजे सुप्रसिद्ध तिलस्वां महादेव जाकर यहाँ भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के बाद भोजन ग्रहण करके सिंगोली के लिए वापसी की।चारों स्कूलों के विद्यार्थियों की एक्सप्लोरर विजिट के एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान सीएम राइज स्कूल से विनोदकुमार धोबी एवं शंकरगिर रजनाती,कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल से कुंजबिहारी कारपेंटर,शंकरलाल धाकड़ व राजेन्द्र शर्मा(दद्दू),कदवासा स्कूल से नेमीचंद धाकड़ और हायर सेकेंडरी स्कूल झांतला से पंकज शर्मा एवं कीर्ति लक्षकार भी सम्मिलित थे।