logo

गोस्वामी चेतना मंच का जिला मिलन समारोह 26 फरवरी को भादवामाता में

सिंगोली (निखिल रजनाती)। सामाजिक जागरण एवं गौरवशाली अतीत को पुनः स्थापित करने के लिए संकल्पित गोस्वामी चेतना मंच मालवा मेवाड़ क्षैत्र के सेवाभावी स्वजातीय बंधुओं का नीमच जिला मिलन समारोह दिनांक 26 फरवरी को प्रसिद्ध धार्मिक स्थल महामाया भादवामाता में आयोजित किया जा रहा है।आयोजन की जानकारी देते हुए जिला सचिव समरथगिरी गोस्वामी कडीखुर्द ने बताया कि विगत दिनों कुकडेश्वर मंडल की बैठक में पारित प्रस्ताव अनुसार मिलन समारोह में नीमच जिले की मुख्य एवं युवा कार्यकारिणी के साथ क्षैत्र के सक्रिय स्वजातीय बंधुओं को बतोर अतिथि आमंत्रित किया जायेगा।सम्मेलन में दशनाम समाज के पूज्य संत महंत  बुद्धिजीवी भी उपस्थित रहेंगे। मिलन समारोह में एक सत्र में क्षैत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाने का प्रस्ताव शामिल किया है वहीं गोस्वामी चेतना मंच की पूर्व में सम्पन्न गतिविधियों एवं आगामी  आयोजनों को लेकर ठोस रणनीति तैयार की जाना है इसके साथ ही जिला एवं युवा कार्यकारिणी पदाधिकारियों को कर्तव्य बोध का शिव संकल्प क्षैत्रीय संतो द्वारा दिलाया जाएगा।आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों एवं प्रचार प्रसार के लिए व्यापक योजना तैयार की गई हैं। आयोजन में उपस्थित होने वाले स्वजातीय बंधुओं की सूचना दिनांक 20 फरवरी तक जिला सचिव एवं समारोह संयोजक जगदीश वन जी के मोबाईल नंबर पर दिये जाने का आग्रह किया गया है। जिला सचिव ने सभी पदाधिकारियों से आग्रह है कि अपने महत्वपूर्ण सुझाव एवं उपस्थित संख्या की जानकारी निर्धारित तिथि 20/2/23 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

Top