logo

खटीक समाज नवयुवक मंडल द्वारा चल समारोह का स्वागत किया गया।

नीमच। आज दिनांक 5 फरवरी 2023 को भगवान श्री देवनारायण के जन्मोत्सव के उपलक्ष में एक भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई चल समारोह निकला। नीमच सिटी स्थित देवरा चौक पर क्षत्रिय खटीक समाज नवयुवक मंडल द्वारा चल समारोह का भव्य स्वागत किया गया ‌। शोभायात्रा में चल रहे वरिष्ठ जनों को फूल माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नीमच सिटी के क्षत्रिय खटीक समाज के भंवर लाल रतनलाल मनीष अर्जुन मोहनलाल कमल अनिल संदीप चावला, छगनलाल चावला, धर्मेंद्र, बालमुकुंद सहित समाज के लोग उपस्थित थे।

Top