नीमच। एसपी सुरज कुमार वर्मा, एएसपी सुन्दरसिंह कनेश एवं सीएसपी फुलसिंह परस्ते के निर्देशन तथा जीरन थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में सम्पत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत बीती दिनांक 29.01.2023 को फरियादी ने जीरन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसकी बाइक बजाज पल्सर क्रमांक- एमपी.44.एमयु.0472 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।जिस पर से थाना जीरन पर अप.क्र- 31 / 2023 धारा- 379 भादवि का कायम किया। इस दौरान विश्वसनीय मुखबीर की सुचना पर से आरोपी ईश्वरलाल पिता अमरिया मीणा (22) नि. उमरिया पाड़ा थाना- घंटाली जिला-प्रतापगढ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद की गईं।उक्त कार्यवाही में उनि रमेशचन्द्र खण्डेलवाल, कार्य. प्रआर अमित भावसार, प्रआर सायबर सेल प्रदीप शिन्दे, आरक्षक श्रीपाल सिंह चन्द्रावत, विजयपाल सिंह और जयराम का सराहनीय योगदान रहा।