logo

उपचार के बाद बकरी की मौत,पशु मालिक ने पशु चिकित्सक पर लगाए लापरवाही के आरोप 

नीमच। गुरुवार को पशु चिकित्सक द्वारा किये गए बकरी के उपचार के बाद बकरी की मौत हो गई।जिसके बाद बकरी मालिक ने पशु चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही के आरोप लगाए है।उक्त मामले में शहर के ग्वाल टोली निवासी रवि पटेल ने जानकारी देते हुवे बताया कि कल बुधवार को बकरी ने दो बच्चो को जन्म दिया था जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई थी जिस पर वह बकरी को पशु चिकित्सालय लाया था जहाँ चिकित्सको ने बकरी की दूध थैली में सूजन होना बताया जिसके बाद कुछ इंजेक्शन लिखे जो में बाजार से लाया था जिन्हें बकरी को लगाया गया वही आज गुरुवार को  बकरी फिर बीमार पढ़ गई जिसे मेरे द्वारा पशु चिकित्सालय लाया गया जहाँ चिकित्सक ने उसे बिना देखे इंजेक्शन लगा दिया जिसके बाद घर जाते ही बकरी ने मुह से झाग की उल्टियां की ओर उसकी मौत हो गई। पशु मालिक रवि पटेल ने पशु चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है

Top