नीमच। श्री श्याम युवा मित्र मंडल समिति (रजि.)भीलवाड़ा के द्वारा आयोजित 400 किलोमीटर की पंचम श्री श्याम निशान पदयात्रा नीमच से खाटूधाम के लिए शुक्रवार को रवाना हुई।जिसमे 14 श्याम भक्त निशान पदयात्री एवं 1 सेवादार शामिल रहे।मंडल के नीमच शाखा सदस्यों ने बताया कि श्री श्याम निशान पदयात्रा शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे नीमच श्री श्याम मंदिर (बावडी वाले बालाजी ) तिलक मार्ग से प्रस्थान कर रही है यह निशान पदयात्रा नीमच से निकलकर राजस्थान के निम्बाहेड़ा , चित्तौड़गढ़,चंदेरिया, हमीरगढ़, भीलवाड़ा, लाम्बिया, बिजयनगर, बांदनवाड़ा दिलवाड़ी, किशनगढ़, भोजियावास, मंमाडा, सांभर, दयोदा, पचार होते हुए 24 फरवरी 2023 शुक्रवार को खाटूधाम श्याम मंदिर पहुचेगी। जिसमे सभी पदयात्री बाबा श्याम को निशान अर्पित कर शीश नवाएँगे,श्याम मंदिर बावड़ी वाले बालाजी पर सभी भक्तों द्वारा निशान ले जाने वाले पदयात्रियों का स्वागत कर उन्हें ढोल धमाकों के साथ प्रस्थान कराया गया।इस दौरान मोजूद बाबा के भक्तों ने उपस्थित होकर निशान यात्रा की सफलता की बाबा से अरदास भी की।