logo

सफर के दौरान बिगड़ी तबीयत हॉस्पिटल लाते लाते हुई मौत,पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा  

नीमच। जलगांव डिस्ट्रिक्ट से काम कर अपने अन्य साथियों व परिजनों के साथ सफर कर रहे एक 22 वर्षीय युवक की सफर के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई।जिसे मौजूद साथियों द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही मृतक का परिजनों की उपस्थिति में शव परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया है मामले में मृतक के परिजन ओर मित्रो ने जानकारी देते हुवे बताया कि मृतक का नाम भोमा राम पिता चेला राम निवासी ग्राम बाटाडू जिला बाड़मेर है हम लोग जल गाव डिस्टिक में काम कर  लोट रहे थे।मृतक भोमा राम को सास की तकलीफ थी हम लोग बीती रात विश्वकर्मा ट्रेवल्स से सफर  कर आ रहे थे तभी रास्ते मे इसकी तबियत खराब हो गई और सास लेने में तकलीफ हो रही थी जब हॉस्पिटल लाए तो चिकित्सको ने इसे मृत घोषित कर दिया,अब परिवार के सदस्य यहां आए है जिसके बाद पीएम कराया जा रहा है।जीसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया है उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है

Top