logo

लीड कालेज में सेमीनार का हुवा आयोजन

नीमच। शहर के मनासा रोड स्थित पीजी कॉलेज में गणित विभाग द्वारा आयोजित दो
दिनी अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुक्रवार सुबह जनप्रतिनिधियों व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विश्वदेव शर्मा के मुख्य उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।संगोष्ठी संरक्षक व प्राचार्य डॉ. वी.के. जैन और संयोजक डॉ आर के गुजेटिया ने बताया अलग-अलग सत्र में संगोष्ठी की गई हैं। जिसमें विदेशी प्रोफेसर आस्ट्रेलिया,इटली,तुर्की, बैंकाक और रोमानिया देश से गूगल मीट के माध्यम से गणितीय विज्ञान विषय पर अपना व्याख्यान दिया।देश के प्रख्यात गणितज्ञ उज्जैन, गांधीनगर, अहमदाबाद, कांचीपुरम, भोपाल, जयपुर, इंदौर, तेलंगाना, कोलकात्ता, रायपुर आदि शहर से ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से अपने विचारों का आदान-प्रदान भी किया गया।इस दौरान पीजी कालेज में उपस्थित जनो ने भी अपने अपने उद्बोधन दिए।

Top