सिंगोली(निखिल रजनाती)। भैसरोडगढ़ मण्डल के बोराव बालाजी मंदिर में भारतीय जनता पार्टी की दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर चलाये जा रहे निधि समर्पण अभियान के लिए 11 फरवरी शनिवार को बैठक आयोजित की गई जिसमें पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी कार्यकर्ताओं ने निधि समर्पण किया।बैठक में मुख्य अतिथि प.दीनदयाल मंच के प्रदेश महामंत्री व भाजपा किसान नेता कमलेंद्रसिंह हाड़ा रहे जिनका सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के दुपट्टे पहनाकर स्वागत किया।बैठक को संबोधित करते हुए किसान नेता हाड़ा ने प.दीनदयालजी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा दिये गए सिद्धान्तों को जीवन मे आत्मसात कर उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे बताया और हमे उन योजनाओं को जन जन तक पहुँचाना है।सभी कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर काम करे और पार्टी को मजबूत करे।बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर समर्पण अभियान में अधिक से अधिक समर्पण करके कार्यक्रम को सफल बनाना है। इस दौरान बैठक में भैसरोडगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील जैन, निधि समर्पण अभियान के मण्डल संयोजक चन्दू टेलर, भाजपा मण्डल महामंत्री रामलाल भील, मण्डल उपाध्यक्ष मनोज मेवाडा,भाजपा नेता ओम राठौर, बोराव उपसरपंच शान्ति लाल राठौर, बोराव बूथ अध्यक्ष ओम सेन, मण्डल मीडिया प्रभारी राज योगी,मण्डल मंत्री लादू तेली, पिंटू राठौर, मदन मोहन सोनी, लोकेंद्रसिंह राजावत सहित भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।