logo

अवैध रेती का परिवहन करते ट्रेलर जब्त प्रकऱण दर्ज

नीमच। म0प्र0 शासन द्वारा माफियाओं के विरूध्द कार्यवाही हैतु चलाये जा रहै अभीयान के तहत नीमच पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक फुलसिंह परस्ते  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक कन्हैया लाल दांगी के नेतृत्व में थाना जीरन पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से खनन माफियाओं द्वारा किये जा रहै बालु रेत परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार कर बालु रेत से भरा ट्रेलर जप्त किया है।दिनांक 11.02.2023 को इलाके मे भ्रमण के दौरान जीरन रोड पर एक अवैध रेती का डंपर आते दिखा। जिसको हाथ देने पर नही रुका औऱ उसको तेजगति से भगाने लगा जिसको मौजूद पुलिस कर्मियो के माध्यम से गणेश मंदिर जीरन के पास से पकडा। जो बिना नंबर का ट्रेलर जिसका चैचिस नंबर एमजी828008एलएएफ02120   होकर बाद मे उसका रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 09 जीडी  9515 होना पता चला है। को चालक दिनेश कुमार पिता रामेश्वर लाल गुर्जर उम्र 22 वर्ष नि ग्राम जावल थाना कोठडी जिला भीलवाडा राजस्थान का चलाना पाया गया। जांच करने पर ट्रेलर में बालुरेत करीब 50 टन ओवरलोड भरी होना तथा बनास नदी से चोरी कर लाना बताया जिसकी रायल्टी व ट्रेलर के कागजात की पुछते नही होना बताया। जिसपर आरोपी के विरूध्द थाना जीरन  पर अपराध क्र 42/2023 धारा279. 379 भादवि 4/21 खान एवं खनीज अधिनियम 1957 व धारा 53(1) म0प्र0 गोण खनिज नियम 1996 एवं वाहन का रजिस्ट्रेषन बीमा व ड्रायविग लायसेंस मोके पर पेष नही करने पर धारा 3/181,146/196,5/180,130(3)/177 मोटर व्हीकल एक्ट व वाहन के बिना नंबर का होने से  के तहत अपराध पंजिबध्द किया जाकर ट्रेलर किमती 35 लाख रूपये तथा बालुरेत किमती 40 हजार रूपये को जप्त किया गया है। आरोपी से पुछताछ कर वाहन स्वामी एवं अवैध रेत के स्त्रोतो का पता लगाया जा रहा है कार्यवाही में थाना प्रभारी जीरन औऱ उनकी टीम सउनि बीएल मालवीय आर श्याम व्यास आर इमरान आर  सैनिक बलवंत सिंह सैनिक प्रकाश का सराहनीय योगदान रहा है।

Top