मनासा। शासकीय आर.वी. कॉलेज मनासा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई स्वयंसेवकों विद्यार्थियों शिक्षक गणों की मौजूदगी में बालिकाओं महिलाओं के लिए विज्ञान में रुचि, सहभागिता, अनुसंधान प्रोत्साहन हेतु एक कार्यशाला आज 11 फरवरी को आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ एम एल धाकड़ की अध्यक्षता में मुख्य वक्ता श्री मुकेश मालवीय , आशा पटेल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर रोली तिलक लगाकर की गई तत्पश्चात आशा पटेल श्री मुकेश मालवीय जी ने स्वयंसेवकों विद्यार्थियों को विशेषकर छात्राओं को विज्ञान विषय के साथ जुड़कर वैज्ञानिक अनुसंधान व विभिन्न विज्ञानिक महिला व अनेक वैज्ञानिक कार्यों का उल्लेख किय। संस्था प्राचार्य डॉ एम एल ने भी बालिकाओं को विज्ञान में सहभागिता हेतु आह्वान किया। तत्पश्चात भाषण, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता संपन्न हुई ।कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया ने किया।