सिंगोली(निखिल रजनाती)। 11 फरवरी शनिवार को नगर की शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह एवं विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता व क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों को पुरस्कार प्रदान किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रकाशचंद नागौरी ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र डॉक्टर मुकेश धाकड़,डॉक्टर इतेश व्यास,केशव शिक्षण समिति के अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा थे इनके साथ ही केशव शिक्षण समिति के सदस्य प्रदीप जैन,पवन पालीवाल, निशांत जोशी, प्रभा सुराणा,सुनीता-राजकुमार मेहता,राधेश्याम तिवारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।विद्यालय के प्राचार्य रामलाल धाकड़ ने भैया बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगामी परीक्षा में अच्छे अंक लाने और हर परिस्थिति में अच्छे संस्कारों के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी।डॉक्टर इतेष व्यास और डॉक्टर मुकेश धाकड़ जो कि विद्यालय के पूर्व छात्र रहे उन्होंने भैया बहिनों का आत्मविश्वास बढ़ाया और हमेशा अच्छा सीखने की प्रेरणा देते हुए विद्यालय से सदैव जुड़े रहने की बात कही। प्रकाशचंद नागौरी ने अपने मन को स्थिर रखकर संस्कारों के माध्यम से भैया बहिनों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। केशव शिक्षण समिति के अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा और समिति के सदस्य प्रदीप जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए 12 वीं के भैया बहनों को अच्छे अंक लाकर अपने परिवार,विद्यालय का नाम गोरवान्वित करने का प्रेरणादायक उद्बोधन दिया।कार्यक्रम के अंत में आभार विद्यालय के वरिष्ट आचार्य शंकरलाल धाकड़ ने व्यक्त किया।