नीमच। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय में बसंत उत्सव को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिन सोमवार को छात्राओं के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन के डबकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि बसंत उत्सव को लेकर जाजू कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमें आज प्रथम दिन छात्राओं के लिए व्यंजन प्रतियोगिता खेलकूद सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की गई है जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है वही 16 फरवरी को विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें डांस संगीत लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी।इसके साथ ही युवा उत्सव के दौरान विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाली छात्राओं को भी 17 फरवरी को मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।