नीमच। श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय में सोमवार को प्रथम सत्र की छात्राओं के लिए नवाचार करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य कार्ड भी महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा दिए गए हैं उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए जाजु कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एनके डबकरा ने बताया कि महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा नवाचार करते हुए प्रथम सत्र की छात्राओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन यहां किया गया है जिसमें जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य टीम द्वारा बालिकाओं का परीक्षण में शुगर वजन बीपी थायराइड हीमोग्लोबिन नेत्र परीक्षण की जांच यहां की जा रही है जांच होने के पश्चात यदि छात्रों में किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो जनभागीदारी की मदद से छात्राओं का उपचार भी यहां कराया जाएगा। उसके साथ ही महाविद्यालय द्वारा एक हेल्थ कार्ड भी छात्राओं को दिए जाएंगे जिसमें छात्राओं के संबंधित पूरी जानकारी होगी और वह हेल्थ कार्ड छात्राओं को कॉलेज में पूरे 3 वर्ष तक काम आएगा इस कार्ड में शासन की योजना और छात्रवृत्ति सहित अन्य जानकारियां भी अंकित की जाएगी, जब छात्राएं यहां से जाएगी तो उन्हें यह कार्ड भेंट किए जाएंगे।