नीमच।स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सकलेचा पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश की स्मृति में आयोजित शूटिंग बॉल स्पर्धा के समापन अवसर पर रतलाम जिले के वालीवाल खिलाड़ियों सहित प्रदेश के 50 भूतपूर्व खिलाड़ियों को साल,साफा मेडल व स्मृति चिन्ह एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया।स्पर्धा के भरत जाट एवं युवराज क्लब तथा जाट मित्र मंडल एवं विमल जैन व सज्जनसिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष नीमच द्वारा जिले के वरिष्ठ एवं भूतपूर्व खिलाड़ी सालार हुसैन बादशाह, जाहिद, बब्बू जावरा, कैलाश गिरी बागरोद, लोकेंद्रसिंह डोडिया पिपलोदा, प्रकाश व्यास, मनोहर पचोरी रतलाम, शाहनवाज उद्दीन कुरेशी नागदा सहित भास्कर भागवत, ओ पी जोशी, रफीक अंसारी उज्जैन आरिफ आलोट सुनील मैना इंदौर हेमंतसिंह चंद्रावत शामगढ़ नियाज, भाया, केदार, सुधीर कोटा को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में विजेता जामनगर एवं उपविजेता मालेगांव को मध्य प्रदेश के लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा एवं सांसद सुधीर गुप्ता की उपस्थिति में पुरस्कार वितरित किए गए।