सिंगोली(निखिल रजनाती)। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर विद्या नगर में पुलवामा में शहीद हुए शहीदों को भैया बहनों द्वारा 14 फरवरी मंगलवार को 2 मिनिट मोन रहकर श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर संस्था प्राचार्यरामलाल धाकड़ ने बताया कि आज 14 फरवरी को पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों ने हमारे सैनिकों पर गात लगाकर कायरना हमला किया। इसके कारण हमारे सैनिक शहीद हो गए थे।इसका बदला भारत ने बालाकोट में पाकिस्तान के सैनिक अड्डा को ध्वस्त किया। दुर्सन्योग से हमारा पायलट अभिनंदन पाकिस्तान सीमा में पकड़ा गया किंतु भारत की धाक से 24 घंटे में वापस बॉर्डर पर छोड़ना पड़ा। यह भारत का साहस है किंतु पीठ पीछे वार करना पाकिस्तान का स्वभाव रहा है। सामने से भारत ने कभी भी मुंह की नहीं खाई चाहे कारगिल हो या ब्लुचिस्तान।अंत में दो मिनिट का मौन रखकर पुष्पांजलि दी गई।