सिंगोली।मंगलवार दिनांक 14 दिसम्बर 2021 को जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में आयोजित की गई।क्रीड़ा अधिकारी कु भारती चंदेल ने बताया कि इस जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में मनासा,जावद ,नीमच और आयोजक सिंगोली ने हिस्सा लिया।जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता होने का गौरव पहली बार शासकीय महाविद्यालय सिंगोली को प्राप्त हुआ वहीं उपविजेता मनासा रही।सिंगोली ने मनासा को बड़े लम्बे अंतराल से मात दी।महिला कबड्डी टीम की इस विजय पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सोनिया गोसर एवं समस्त स्टाफ ने खिलाड़ियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी। जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका दीनबंधु शर्मा एवं सचिन धाकड़ ने पूरी की,स्कोर का कार्य रितेश सुतार ने किया वहीं चयन समिति के सदस्य महेन्द्रराव मनासा,गोपाल तिवारी नीमच एवं जगदीश विजयवर्गीय उपस्थित।इस प्रतियोगिता का मंच संचालन रामबाबू शर्मा ने किया एवं आभार व्यक्त किया क्रीड़ा अधिकारी कु भारती चंदेल ने।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सदस्य विजय टांक, जावेद हुसेन कुरेशी, भरतलाल चौहान एवं शैलेष पहाड़े उपस्थित रहे।