मनासा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय आर.वी. कॉलेज मनासा का सात दिवसीय संस्था स्तरीय विशेष शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ। विदित है कि एनएसएस इकाई का शिविर गांव शेषपुर में लग रहा था। जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवकों ने गांव में स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य, एवं स्वच्छता, जागरूकता, श्रमदान, नुक्कड़ नाटक सर्वे आदि गतिविधियां 7 दिनों तक की। शिविर समापन कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एम एल धाकड़ महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष अश्विन सोनी ,सांसद प्रतिनिधि पंकज पोरवाल एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया गांव शेषपुर सरपंच जयसिंह रावत द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर रोली तिलक एवं माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य ने कहां की एनएसए स्वयंसेवक 7 दिनों तक कैंप में रहकर गांव में विभिन्न कार्यक्रमों जैसे श्रमदान नुक्कड़ नाटक जागरूकता रैली आदि कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में जागरूकता का कार्य कर रहे थे। साथ ही जनभागीदारी अध्यक्ष अश्विन सोनी, पंकज पोरवाल ने कहा कि एनएसएस व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास को विकसित करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वयंसेवक अपने कार्यो से समाज को बदलने की ओर अग्रसर है। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति से सभी अतिथियों एवं ग्रामीण जनों का मन मोह लिया मंच संचालन स्वयंसेवक मनोज राव, आरती उपाध्याय ने किया एवं आभार प्रदर्शन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया ने किया।