नीमच। 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के रूप में देश की युवा पीढ़ी विगत लंबे समय से मनाती आ रही है और विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल वैलेंटाइन डे का विरोध भी करता आ रहा है मंगलवार को भी 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर निकले थे जहां कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में स्थित लाज होटल एवं बाग बगीचों की तलाशी ली गई और जहां पर भी कपल जोड़े वैलेंटाइन डे मनाने के लिए उपस्थित हुए थे उन्हें समझाइश देकर सलाह दी गई है कि आज के दिन पुलवामा अटैक में शहीद हुए लोगों को याद करने और श्रद्धांजलि देने का दिन है ना कि वैलेंटाइन डे बनाने का वैलेंटाइन डे हमारे देश की संस्कृति नहीं है यह पाश्चात्य संस्कृति है इस संस्कृति से दूर रहकर हिंदू संस्कृति का पालन करें। बजरंग दल के कार्यकर्ता पंडित राम अवतार शर्मा विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री कपिल बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता वैलेंटाइन डे का विरोध करते हैं उसी को लेकर आज कार्यकर्ता होटल और लॉज के साथ बाग बगीचों की तलाशी ले रहा है और जहां पर भी कपल पाए जा रहे हैं उनको समझाइश देकर पुलवामा में शहीद हुए लोगो को श्रद्धांजलि देने की समझाइश दी गई है।