सिंगोली(निखिल रजनाती)। दिनांक 14 फरवरी 2023 मंगलवार को श्री विरेन्द्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली जिला नीमच की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 7 दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर का आयोजन किया गया जिसके पहले दिवस की शुरुआत प्रातः 7:00 बजे रैली पोस्ट पर पीटी एवं योग से हुई। इस प्रकार शिविर के पहले दिन का कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा के मार्गदर्शन एवं सभी स्वयंसेवकों के कुशल नेतृत्व से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्य सोनिया गोसर,ग्राम पंचायत धनगांव के सरपंच लादुलाल शर्मा,प्रधानाचार्य लालसिंह चुंडावत,महिला आरक्षक एवं पुरुष आरक्षक,कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा,कार्यक्रम सहयोगी डां.जयसिंह यादव,भूतपूर्व छात्रा उर्मिला शर्मा एवं कुल 65 शिविरार्थी उपस्थित रहे।