जीरन । किलेश्वर महादेव की पावन नगरी जीरन में महाशिवरात्रि पर पहली बार 11 दिवसीय मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मेले में मनिहारी, रेडीमेड, हैंडीक्राफ्ट, ज्वेलरी की दुकानों सहित बच्चों के झूले चकरी आदि लगेंगे। मेलें को आकर्षक बनाने के लिए प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। किलेश्वर महादेव किला परिसर जीरन में मेले का शुभारंभ 17 फरवरी को होगा। इसी दिन श्री किलेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा मन्दिर परिसर में किलेश्वर महादेव की वेबसाइट का लोकार्पण किया जाएगा। 18 फरवरी शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह से दर्शनार्थियों का हुजूम उमड़ेगा। सुबह भगवान किलेश्वर महादेव का महाभिषेक होगा। सायं 4 बजे किलेश्वर महादेव का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। वहीं रात्रि 8बजे महाआरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रहेगा। महाशिवरात्रि पर्व पर मेले के तीसरे दिन 19 फरवरी रविवार को रात्रि 7.30 बजे से एक शाम लखदातार के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भजन गायिका माया चौहान मन्दसौर और भजन गायक भगवतीलाल विश्वकर्मा जीरन द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। मेले के चौथे दिवस 20 फरवरी सोमवार को रात्रि 8 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि दिनेश दिग्गज(उज्जैन), गीतकार साधना चौहान(रतलाम), हास्यकवि एवं सूत्रधार कुलदीप रंगीला(देवास), हास्य कवि जितेंद्र यादव (बर्सलाय), हास्य कवि शंकरसिंह सिसोदिया(महिदपुर), श्रृंगार रस की कवि हेमा पांडेय(लखनऊ) और ओज कवि दिनेश अनल(सारंगपुर) अपना काव्य पाठ करेंगे। मेले में 21 फरवरी से 23 फरवरी तक पं ओमप्रकाश जी रामावत के मुखारविंद से तीन दिन की शिव-पार्वती विवाह कथा रात्रि 8 बजे सेआयोजित की जाएगी। 24 फरवरी शुक्रवार को रात्रि 7.30बजे मनीष मनचला म्यूजिकल ग्रुप(एमपी44) की भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 25 फरवरी शनिवार को रात्रि 7.30बजे से स्थानीय स्कूलों के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। 26 फरवरी रविवार को रात्रि 8 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कवि रामु हठीला रावटी, कवि डॉ रजनीश शर्मा सीतामऊ, कवि अजय हिंदुस्तानी चित्तौड़गढ़, कुमार सरल भावगढ़, विनोद9560 मन्दसौर, दिव्यांश दिव्य रठाजना और कवि संदीप शौर्य कुंचड़ोद अपना काव्य पाठ करेंगे। मेले में 18 फरवरी से बाबा बर्फानी की आकर्षक गुफा और शिवलिंग की झांकी सजाई जाएगी। महाशिवरात्रि मेला समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता से अधिक अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील करते हुए भगवान किलेश्वर महादेव के दर्शन लाभ की अपील की गई है।