मालेगांव/कुकड़ेश्वर-- श्री अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य श्री नानेश पट्टधर,युग निर्माता, उत्क्राान्ति प्रेरक,आगम ज्ञाता 1008 श्री रामलाल जी म.सा.व बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म.सा.,श्री आदर्श मुनि जी म.सा.श्री उतमयश मुनि जी म.सा.श्री मयंक मुनि जी म.सा.व श्री गुणीष मुनि जी म.सा. आदि ठाणा 6 भगवान महावीर के शासन को दीपाने वाले आचार्य भगवन नगर नगर गांव गांव मे नित्य रोज श्रावक श्राविकाओं को भगवान महावीर का संदेश देते हुए धर्म की गंगा बहा रहे आप ब्यावर का ऐतिहासिक चातुर्मास पूर्ण करके समता भवन से गढी हाऊसिंग बोर्ड, रिको हाऊसिंग बोर्ड अजमेर रोड ब्यावर से पीपलाज,खरवा, लिडी, ब्रिकचियावास,जेठाना से विहार करके भगवान महावीर के जय घोष व जय जय कार रामगुरु की जय जय कार के नारे के साथ नागेलाव मे भव्य मंगल प्रवेश हुआ। उक्तअवसर पर महेश नाहटा,अशोक खाबिया, नवनीत लुणावत, टीकम खींवसरा, जब्बर चंद कोठारी, राकेश कोठारी,विशाल लूणिया, धनराज नाहर, स्वरूप कोठारी,शिमला बाफणा, पुष्पा लुणावत, बेबी झेलमी,पदमा चौधरी के साथ जेठाना, ब्यावर आस पास के गांवो से सैकडो श्रावक श्राविकाऐ उपस्थित थी। आचार्य श्री महावीर भवन मे सुखसाता पूर्वक विराज रहे । उक्त अवसर पर मुमुक्षु शिवानी भंडारी का दिक्षा हेतु आज्ञा पत्र युग निर्माता आचार्य श्री रामेश जी के पावन चरणों में मुमुक्षु के पिता व माता श्री नरेन्द्र जी मंजू जी भंडारी जोधपुर ने दीक्षा हेतु परिजनों ने अनुज्ञा पत्र समर्पित किया l