नीमच।पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा यातायात जागरुकता और यातायात दुर्घटनाओं को रोकने तथा सुगम और सुरक्षित यातायात हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान मे अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश और नगर पुलिस अधीक्षक फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक कन्हैया लाल दांगी और टीम द्वारा हर्कियाखाल चौकी के सामने चैकिंग के दौरान एक ट्रेलर जिसका नंबर आरजे 09 जीई 5267 जिसको गोविंद पिता बिहारी लाल जाति बंजारा उम्र 20 वर्ष नि ग्रामभेमली थाना निंबाहेडा जिला चित्तौड राजस्थान का होकर नशे मे चलाता पाया जाने से ट्रेलर को जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। चालक गोविंद पिता बिहारी लाल जाति बंजारा उम्र 20 वर्ष नि ग्राम भेमली थाना निंबाहेडा जिला चित्तौड़ राजस्थान ट्रेलर को शराब के नशे में चलाते पाये जाने से उसका मेडिकल कराकर उसके विरुद्ध धारा 185,3/181,130/177(3) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर वाहन को जब्त कर प्रकरण बनाया गया है । जिसको न्यायालय में पेश किया जावेगा। वही चैकिंग के दौरान 10 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 5000 रुपये समन शुल्क वसुला गया है। आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।उक्त कार्यवाही मे सउनि रामपाल सिंह राठौर प्रआर प्रणव तिवारी आर विवेक धनगर, विक्रम धनगर आर लोकेन्द्र आर्य सिंह सैनिक प्रकाश नागदा का महत्वपुर्ण योगदान रहा।