नीमच। शहर के प्रसिद्ध श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि का पर्व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है कार्यक्रम की श्रंखला में बुधवार शाम मंदिर परिसर में शिव भक्तों के द्वारा भोले बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें उज्जैन महाकाल की तर्ज पर श्री किलेश्वर महादेव का आकर्षक दरबार सजाया गया। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक जीतू धोरा रतलाम, नवीन वैष्णव प्रतापगढ़ और नीमच की सोनल मेघवानी द्वारा एक से बढ़कर एक बाबा के मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई, ख्यातनाम गायकों ने भजन की प्रस्तुति में भगवान श्री किलेश्वर महादेव को रिझाया, दरबार में भजन संध्या का रंग देर रात तक जमा रहा इसमें बाबा के मधुर भजनों पर श्रोता भी देर रात तक झूमते रहे, भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।