नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले स्कीम नंबर 9 में बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात में अज्ञात बदमाशो ने एक सूने मकान को निशाना बनाया है यहां चोरों ने लाखो की नकदी,जेवलरी सहित इलेक्ट्रॉनिक व अन्य सामानों पर हाथ साफ किया है घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुची थी जहां पुलिस द्वारा आगे कार्यवही की गई।जानकारी के अनुसार चोरों ने स्कीम नम्बर 9 निवासी लियाकत अली पिता सिकंदर अली के मकान सुने मकान को निशाना बनाया था लियाकत अली किसी काम से परिवार सहित जयपुर गए हुवे है,बताया जा रहा है कि चोरों ने इस मकान से लाखो का केश सोने के टॉप्स और 200 ग्राम पायजेब एक एलईडी टीवी और दो गैस सिलेंडर चुराए है हालांकि इसकी अधिकृत पुष्टि नही हुई है कि चोरी की इस घटना में कितने नगद और क्या-क्या सामान घर पर चोरी हुआ है उक्त मामले में फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है