नीमच। उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल द्वारा सत्र 2021-22 में जारी खेल कैलेंडर के अनुसार दिनांक 14 दिसंबर 2021 को राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में संभाग स्तरीय बैडमिंटन ( पुरुष/ महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस प्रतियोगिता में नीमच जिले के पुरुष वर्ग और महिला वर्ग की दोनों टीमों ने भाग लिया।प्रतियोगिता मे नीमच जिले की महिला वर्ग बैडमिंटन दल ने फाइनल मुकाबले में उज्जैन जिले के दल से हारकर उपविजेता रही lअग्रणी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी संजीव थोरेचा ने बताया कि महिला वर्ग में नीमच जिले का पहला मैच आगर मालवा के साथ खेला गया, जिसमें नीमच जिले ने आगर मालवा को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया l क्वार्टर फाइनल मैच मंदसौर और नीमच के मध्य खेला गया,जिसमें नीमच जिले की महिला खिलाड़ियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए मंदसौर जिले को 2-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई l फाइनल मैच नीमच जिला और उज्जैन जिले के मध्य खेला गया, जिसमें उज्जैन जिले ने नीमच जिले को 3-0 से हराया l महिला वर्ग की संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उज्जैन जिला विजेता और नीमच जिला उप विजेता रहाl इस प्रतियोगिता के दौरान मनासा महाविद्यालय के ग्रंथपाल डॉ.आशीष द्विवेदी पुरुष दल और अग्रणी महाविद्यालय, नीमच की डॉ. रेखा साहू महिला दल के दल व्यवस्थापक के रूप में उपस्थित थे l प्रतियोगिता के सभी मैच बेस्ट ऑफ थ्री ओर नॉकआउट पद्धति से खेले गए l नीमच जिला महिला बैडमिंटन दल की इस उपलब्धि पर अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.वी. के.जैन और समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l