सिंगोली(निखिल रजनाती)।16 फरवरी 2023 गुरुवार को श्री विरेन्द्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली,जिला नीमच की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 7 दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर के तीसरे दिवस की शुरुआत प्रातः 7:00 बजे जनजागरण रैली निकालकर की गई जिसके पश्चात पीटी एवं योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के गुण सिखाए गए।इसके ठीक पश्चात समस्त स्वयंसेवकों ने ग्राम के माध्यमिक विद्यालय में श्रमदान किया।दोपहर को बौद्धिक सत्र में जिनेंद्र एजुकेशन एकेडमी के प्रबंधक अरविंद विश्नोई का मार्गदर्शन सभी स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ।उन्होंने दैनिक जीवन में वृक्षों का महत्व विषय पर स्वयंसेवकों को जनजागरण के लिए प्रेरित किया एवं प्रकृति के संरक्षण के लिए वृक्ष कितने महत्वपूर्ण हैं। इस विषय पर गहराई से तथ्यात्मक जानकारी स्वयंसेवकों दी गई। इस प्रकार शिविर का तृतीय दिवस कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा एवं डॉक्टर जयसिंह यादव के मार्गदर्शन एवं सभी स्वयंसेवकों के कुशल नेतृत्व से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस अवसर पर अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष लादुलाल शर्मा,मुख्य अतिथि एवं मुख्यवक्ता अरविंद विश्नोई एवं अतिथि रामपंकजसिंह प्रधान आरक्षक, मदन शर्मा आरक्षक एवं विजय कुमावत आरक्षक, भूतपूर्व छात्र बाबूलाल धाकड़, कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा, कार्यक्रम सहयोगी डां. जयसिंह यादव, भुतपूर्व छात्रा उर्मिला शर्मा एवं कुल 64 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।