logo

मास्टर नेशनल गेम्स कबड्डी में जीरन के दुष्यंत वर्मा ने जीता सिल्वर मेडल


जीरन । उभरते खिलाड़ी के दुष्यंत वर्मा गुर्जर ने बी एच यू वाराणसी में सम्पन्न 11फरवरी से 14 फरवरी तक मास्टर नेशनल  गेम्स कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई  जिसमें देशभर 30 वर्ष प्लस के खिलाड़ियों ने भाग लिया  जीसमे मध्य प्रदेश की टीम मे कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई  और सिल्वर मेड़ल हासिल किया मध्य प्रदेश कि टिम मे जीरन के खिलाड़ी दुष्यंत वर्मा गुर्जर ने सिल्वर मेड़ल हासिल किया यह प्रतियोगीत वाराणसी उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुआ जिसमें फाइनल मुकाबला मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बिच हूआ  जिसमें फाइनल विजेता महाराष्ट्र कि टिम रही जिसमें जीरन के खिलाड़ी दुष्यंत वर्मा गुर्जर ने सिल्वर मेडल हासिल किया और जीरन नगर का नाम रोशन किया।

Top