सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली में आयोजित 6 दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व के कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत 16 फरवरी शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा निकली जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।शुक्रवार को मंगल कलशयात्रा नदीश्वर महादेव से 12:15 बजे आरंभ हुई जो नीमच रोड नाका,न्यु बस स्टेंड,तिलस्वां चौराहा,पुराना बस स्टेंड, विवेकानंद बाजार,बापू बाजार,आजाद चौपाटी,चारभुजा मंदिर होते हुए चौधरी मोहल्ला,अहिंसा पथ होकर तहसील परिसर स्थित शिव मंदिर होते हुए गोतमालय भवन में संपन्न हुई।कलशयात्रा में पीले परिधान पहने बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश उठाते हुए नाचते झूमते हुए आयोजन में सम्मिलित हुई जबकि इसके एक दिन पहले 16 फरवरी गुरुवार रात 8 बजे तहसील परिसर स्थित शिव मंदिर पर शिव पार्वती विवाह के उपलक्ष्य में भव्य महिलासंगीत का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं,युवक युवतियों द्वारा भजनों पर थिरकते हुए आयोजन को भव्यता प्रदान की।