रघुनाथपुरा। समाजसेवी श्री सुनील सुनील कुमार पिता शिवलाल जी पहाड़िया निवासी बेगूँ राजस्थान वालों की ओर से अपने भाई स्वर्गीय श्री कैलाशचंद्र जी पहाड़िया की स्मृति में शासकीय प्राथमिक विद्यालय बधावा शासकीय प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुरा व आंगनवाड़ी बधावा के गरीब एवं आदिवासी बच्चों को निशुल्क गणवेश वितरण की गई यह कार्य उनके प्रतिनिधि के रूप में उनके मामा श्री बालकृष्ण सोलंकी द्वारा लगभग 55 बच्चों को निशुल्क गणवेश वितरण की गई। इस मोके पर शिक्षक श्री बाबूलाल रेगर, श्री बंशीलाल सोनी,श्री बाबूलाल गुर्जर,श्रीमती सुमित्रा रेगर आंगनवाड़ी सहायिका भी उपस्थित रहे । ज्ञात रहे कि श्री पहाड़िया राजस्थान के निवासी होने के बाद भी एम.पी. के स्कूलों में प्रतिवर्ष ऊनी वस्त्र और गणवेश का निःशुल्क वितरण करते रहे हैं। इस पुनीत कार्य के लिए शा.प्रा.वि. रुघनाथपुरा के संस्था प्रधान श्री रामेश्वरलाल धाकड़ और शा.प्रा.वि.बधावा के संस्था प्रधान श्री बालकृष्ण सोलंकी द्वारा दिल से बधाई एवं बहुत-बहुत आत्मीय आभार प्रकट करती है।