logo

दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक

सिंगोली(निखिल रजनाती)। 07 दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर के चौथे दिन 17 फरवरी 2023 शुक्रवार को श्री विरेन्द्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली जिला नीमच की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 7 दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर के चौथे दिवस की शुरुआत प्रातः 7:00 बजे जनजागरण  रैली निकालकर की गई जिसके पश्चात पीटी एवं योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के गुण सिखाए गए।इसके पश्चात समस्त स्वयंसेवकों ने ग्राम के माध्यमिक विद्यालय में श्रमदान किया वहीं दोपहर को बौद्धिक सत्र में चुनाव राकेश पटेल सहायक वर्ग तीन,आशीष कोठारी कंप्यूटर ऑपरेटर,पत्रकार आजाद नीलगर,पत्रकार अतुल मेहर, सरपंच धनगांव लादूलाल शर्मा, पूर्व सरपंच सुगन धाकड़,मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रशांत पालीवाल,प्रभारी प्राचार्य जावेद हुसैन कुरेशी,दिनेशचंद्र सालवी का मार्गदर्शन सभी स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ।उन्होंने दैनिक जीवन में स्वच्छता का महत्व विषय पर स्वयंसेवकों को जनजागरण के लिए प्रेरित किया एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता महत्वपूर्ण हैं,इस विषय पर गहराई से तथ्यात्मक जानकारी स्वयंसेवकों दी गई।इस प्रकार शुक्रवार को शिविर का चौथे दिवस के आयोजन कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा एवं डॉक्टर जयसिंह यादव के मार्गदर्शन एवं सभी स्वयंसेवकों की कुशल सहभागिता से सफलतापूर्वक संपन्न हुए। इस अवसर पर अध्यक्षता राकेश पटेल,मुख्य अतिथि आशीष कोठारी,मुख्य वक्ता अतुल मैहर,जावेद हुसैन कुरेशी,अतिथि प्रशांत पालीवाल,दिनेशचंद्र सालवी,भूतपूर्व छात्र स्पर्श जैन,बाबूलाल धाकड़,कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा,कार्यक्रम सहयोगी डां.जयसिंह यादव,भूतपूर्व छात्रा उर्मिला शर्मा एवं कुल 65 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Top