नीमच।म.प्र. शासन की लक्ष्य योजना अन्तर्गत पैरा मिलिट्री प्रशिक्षण कक्षा 12 वी में अध्ययनरत जिले के शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों की तैयारी के लिए लिखित एवं फिजिकल ट्रेनिग का प्रशिक्षण शिविर शा.बा.उ.मा.वि.क.2 नीमच परिसर में दिनांक 18 सितंबर 2021से आयोजित किया गया। जिसका समापन आज बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.शर्मा,प्राचार्य ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव,भूतपूर्व सैनिक सुनील किलोरिया,नोडल अधिकारी सावित्री मालवीय एव भरत सिंह कुमावत की उपस्थिति में किया गया।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.शर्मा ने कहा कि 3 माह के इस प्रशिक्षण शिविर मे फिजिकल प्रशिक्षण प्राप्त कर आप सभी को एक बैस मिल गया है इस अभ्यास को निरन्तर बनाए रखे। निरन्तर प्रयास से पैरा मिलिट्री के क्षेत्र,सेना एंव पुलिस भर्ती में नियुक्ति होने के लिए अभ्यास करे आप देश सेवा के कार्य के लिए मेहनत करते रहै।इस प्रशिक्षण शिविर मे 3 माह तक 42 बालकों एवं 31 बालिकाओं को फिजिकल प्रशिक्षण भरत सिंह कुमावत व्यायाम शिक्षक शा.बा.उ.मा.वि.क.2नीमच, भारत सिंह परिहार शा कन्या उ.मा.वि.नीमच सिटी,मानसिंह गेहलोत शा कन्या उ.मा.वि. नीमच केन्ट द्वारा प्रदान किया गया एवं लिखित तैयारी शरद गेहलोत,आदित्य शुक्ला एवं महेश शर्मा व भुमिका जोशी द्वारा करवायी गई।