नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले साहू वूलन सेंटर पर गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है यहां चोरों ने 50 हजार से अधिक के ऊनी वस्त्र जींस और जैकेट पर हाथ साफ किया है घटना की जानकारी दुकान संचालक को तब लगी जब वह शुक्रवार सुबह प्रतिदिन की तरह आज भी दुकान खोलने पहुंचा था जिस पर उसने दुकान का ताला खोलकर देखा तो अंदर सभी सामान अस्त-व्यस्त था जिसकी शिकायत दुकान मालिक द्वारा कैंट थाने पर की गई नई सूचना के बाद कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है दुकान संचालक महेश साहू ने बताया कि गुरुवार देर रात 1:00 बजे के लगभग उसकी दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है जिसमें 80 से 90 हजार के स्वेटर जैकेट जींस ऊनी वस्त्र चोर अपने साथ ले गए हैं जिसकी जानकारी उनके द्वारा पुलिस को दी गई है दुकान संचालक ने यह भी बताया कि उनके सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीरें भी कैद हुई है जिसमें लगभग 3 से 4 चोर दुकान में वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं फिलहाल उक्त मामले में पुलिस ने दुकान संचालक की रिपोर्ट पर चोरी की विभिन्न धाराओं में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।