logo

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिव शक्ति सर्व औषधी महायज्ञ एवं सिद्ध रुद्राक्ष का निशुल्क हुवा वितरण

नीमच। रुद्राक्ष जन सेवा संस्थान परिवार द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष में शहर के जवाहर नगर स्थित वीनू वाटिका में शिव भक्ति सर्वस्ती दो दिवसीय महायज्ञ व सिद्ध रूद्राक्ष निशुल्क धारण कराने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। रुद्राक्ष जन सेवा संस्थान के संस्थापक पंडित प्रशांत व्यास ने बताया कि 17 फरवरी शुक्रवार को वीनू वाटिका में सर्व औषधी महायज्ञ प्रारंभ किया गया था जो 18 फरवरी शनिवार तक चला, प्रातः 9:00 बजे से 11:30 बजे तक हवन की पूर्णाहुति की गई त्तपच्यात पश्चात प्रसाद वितरण कर दोपहर 12.30 बजे से आगन्तुक श्रद्धालुओ को सिद्ध रूद्राक्ष का निशुल्क धारण  कराया गया।

Top