logo

तिलस्वां महादेव में उमड़ा आस्था का सैलाब 


सिंगोली(निखिल रजनाती)।18फरवरी शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर यहाँ से नजदीकी राजस्थान के ऊपरमाल में स्थित प्रसिद्ध शिवधाम तिलस्वां महादेव में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए सुबह से लेकर देर शाम तक भक्तों का दिन भर तांता लगा रहा वहीं दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने यहाँ के पवित्र कुण्ड में भी डुबकी लगाई।शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व होने के कारण सुबह से ही तिलस्वां महादेव में मध्यप्रदेश,राजस्थान,गुजरात सहित अन्य राज्यों से आना जाना लगा रहा।तिलस्वां महादेव की नगरी में परम्परा के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन से मेला भी शुरू हो गया।मेले में चकरी झूले के साथ ही अन्य कई वस्तुओं के दुकानदारों ने भी मेला स्थल पर अपना डेरा जमाया है।कुलमिलाकर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर यहाँ आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है।श्रद्धालु यहाँ के चमत्कार को लेकर कहते हैं कि सच्ची श्रद्धा और पूरी आस्था के साथ यहाँ के पवित्र कुण्ड में स्नान करने एवं यहाँ की मिट्टी का लेप करने से चमत्कारिक रूप से त्वचा रोग तो नष्ट होते ही हैं तिलस्वां महादेव की असीम अनुकम्पा से दूसरे असाध्य रोगों से भी यहाँ मुक्ति मिल जाती है और दूसरी सबसे बड़ी बात है कि तिलस्वां महादेव की नगरी में कोई भूखा नहीं सोता है यहाँ भूखे के लिए 24 घण्टों प्रसाद की व्यवस्था भी रहती है।

Top