logo

सिंगोली में निकली शाही सवारी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

हाथी पर सवार होकर भ्रमण पर निकले भोलेनाथ
 

सिंगोली(निखिल रजनाती)। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 18 फरवरी शनिवार को भोलेनाथ की लगातार पाँचवीं बार शाही सवारी निकली जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।नगर में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।स्थानीय भूतेश्वर महादेव मंदिर से भूतभावन भगवान भोलेनाथ की सवारी दोपहर में पूजन-अर्चन के बाद शुरू हो गई।जैसे जैसे बाबा की सवारी मार्ग में बढ़ती गई बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का उमड़ना जारी रहा।इस साल कार्यक्रम में शिवजी एवं माता पार्वतीजी का विवाह का आयोजन भी सम्मिलित था जिसके तहत स्थानीय तहसील कार्यालय के बाहर शिव मंदिर पर मण्डप सजाया गया जहाँ विवाह की रस्में पूरी की गई।पूरे सवारी मार्ग को केसरिया रंग की झण्डियों और धार्मिक व स्वागत बेनर-फ्लेक्स के पोस्टरों से पाटते हुए रँगीन रोशनी की भी सजावट की गई।सवारी मार्ग में नगर के विभिन्न समाजसेवी और व्यापारी संगठनों द्वारा तरह तरह के स्टॉल लगाए गए थे जबकि हरि ओम मित्र मण्डल की ओर से भोजन के पैकेट वितरित किए गए।नगर में कई जगहों पर एलईडी की बड़ी वाल लगाकर सवारी का सीधा प्रसारण किया गया।सवारी मार्ग में ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई।सवारी में सबसे आगे बैण्ड चल रहा था जबकि भोलेनाथ ने हाथी पर सवार होकर पूरे लाव लश्कर के साथ नगर भ्रमण किया जिनमें घोड़े,डीजे साउंड सिस्टम,भक्तों की टोलियां नाचते हुए महिलाएं भगवान शंकर के भजनों पर मंगलगान कर रही थी।आतिशबाजी भी की जा रही थी।नगर में आयोजित इस सवारी में श्रद्धालुओं का सैलाब बढ़ता ही जा रहा था।जैसे जैसे सवारी आगे बढ़ती गई भोलेबाबा के भक्तों का उत्साह और उमंग बढ़ती ही जा रही थी।भोलेनाथ की शाही सवारी में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा,भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि समंदर पटेल,जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपाल चारण,भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,भाजपा नेता पूरणमल अहीर और कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर भी शामिल हुए।नगर में हर्ष व उल्लास का माहौल था तथा पूरा सिंगोली शहर भोले की भक्ति से सरोबार हो गया था।सुबह से ही भूतेश्वर महादेव,नदीश्वर महादेव,ज्येश्वर महादेव,तहसील परिसर के निकट स्थित शिव मंदिर सहित भोलेनाथ के सभी मंदिरों व स्थानों पर भक्तों  द्वारा दर्शन करने का पूजा अर्चना करने का तांता लगा हुआ था।कई भक्तों ने भगवान का अभिषेक भी किया।कुल मिलाकर शनिवार का दिन पूरा सिंगोली शहर शिवभक्ति में डूबा हुआ था जबकि नजदीकी शिवधाम राजस्थान के ऊपरमाल स्थित तिलस्वां महादेव में भी मंगलवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दूर दूर से भोले के भक्तों का आवागमन होता रहा।

Top