नीमच। बुधवार अलसुबह लेवड़ा अंडर ब्रिज के पास सीआरपीएफ के जवान की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर बघाना पुलिस जीआरपी,आरपीएफ सहित सीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मैके का पंच नाम बनाकर जवान के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां शव परीक्षण के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ का जवान 30 दिनों की छुट्टी पर था और आज उसे ड्यूटी जॉइन करनी थी उसके पूर्व ही यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ। सीआरपीएफ स्पेक्टर अमित कुमार ने जानकारी देते हुवे बताया कि आरटीसी के जवान ओमप्रकाश पितां प्रभुराम चरण उम्र 42 वर्ष निवासी राजस्थान मेड़ता सिटी ग्राम मोरा जो कि 30 दिनों की छुट्टी पर थे और आज ही उन्हें ज्वाइन भी करना था परंतु हमे बघाना पुलिस और जिआरपी से यह दुखद सूचना प्राप्त हुई की उनका शव रेलवे ट्रेक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है इसी सूचना पर हम लोग रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे और उक्त जवान के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया है फिलहाल उनकी मौत का कारण अज्ञात है यह घटना है या आत्महत्या इसका तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।वही उक्त घटना के संदर्भ में बघाना के एसआई गजानन बॉटम ने बताया कि सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि रेलवे ट्रैक पर किसी व्यक्ति का शव क्षत विच्छेद अवस्था में मिला है मौके पर आकर देखा और जानकारी जुटाई तो पता चला कि उक्त व्यक्ति सीआरपीएफ का जवान है जिसके बाद परिजनों एवं सीआरपी के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई परिजनों से बात हुई थी तब उन्होंने बताया था कि सीआरपी का जवान 30 दिन की छुट्टी पर था और कल मंगल वार को ही नीमच के लिए घर से रवाना हुआ था फिलहाल उक्त मामले में मौके का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर शव को परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है यहां से शव परीक्षण के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।वही पुलिस अब अब आगे की जांच में जुट गई है।