जीरन।क्षेत्र के ग्राम दलपतपुरा में एक मजदुर वर्ग के व्यक्ति के सूने मकान में चोरों ने किया दिनदहाड़े हाथ साफ कर लिया,घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस को चोरी कि सुचना दी गई,मिली जानकारी के अनुसार उदल पिता चुन्नीलाल मेघवाल मजदूरी कर घर लौटा तो घर पर लगा ताला टूटा हुआ देख उसके होश उड़ गए,जब दरवाजा खोला तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था,जिसे देख उदल ने आस- पास पड़ोस के व्यक्तिओ जानकारी दी,जिस पर पता चला की कुछ संदिग्ध लोग गांव में घूमते देखे गए थे, वही इस पुरे मामले में एक पुलिस में लेखी रिपोर्ट भी की गई है जिसकी जाँच अधिकारी करेने में लगे हुए है,फ़िलहाल बताया जा रहा है की चोरी घर के सामान व् कुछ नगदी गई है,