logo

छत्रपति शिवाजी महाराज की 393 जयंती के अवसर पर क्षत्रिय मराठा समाज ने निकाली वाहन रैली, हुए विभिन्न आयोजन

नीमच। क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा समाज के संस्थापक व आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हर्ष उल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान समाज जनों ने नीमच सिटी पिपली चौक स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विशाल वाहन रैली निकाली।वाहन रैली को विधायक दिलीप सिंह परिहार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह वाहन रैली नीमच सिटी पिपली चौक से प्रारंभ हुई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई एलआईसी चौराहा स्थित मां तुलजा भवानी मंदिर पहुंची जहां रैली का समापन किया गया।यहां समाज जनों व विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में महाराष्ट्र की तर्ज पर नीमच में भी मां तुलजा भवानी की महाआरती की गई।इसके पश्चात दिनभर समाज जनों द्वारा यहां विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।कार्यक्रम में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा पूर्व भाजपा अध्यक्ष हेमंत हरित अध्यक्ष रूपेश जाधव सचिव संभाजीराव मंगेश राव पूर्व अध्यक्ष संजय पवार एवं मुकेश राव तावरे मंचासीन थे जिन्होंने कार्यक्रम में अपने अपने विचार व्यक्त किया तत्पश्चात समाज जनों ने भवन निर्माण की मांग को लेकर एक पत्र विधायक दिलीप सिंह परिहार व नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपा कार्यक्रम के दौरान वर्षभर आयोजित हुई गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।क्षत्रिय मराठा समाज के अध्यक्ष रूपेश जाधव ने बताया की हर साल क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती सालाना कार्यक्रम के तहत मनाई जाती है विगत दिनों हुई समाज की बैठक में इस वर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती विशाल स्तर पर मनाने व वाहन रैली निकालने का निर्णय लिया गया था जिसके तहत आज नीमच सिटी पिपली चौक से वाहन रैली निकाली गई है इसके साथ ही मां तुलजा भवानी मंदिर पर सालाना कार्यक्रम की तरह आज भी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।विधायक दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि आज क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की 392 जयंती हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मनाई जा रही है छत्रपति शिवाजी महाराज ने 16 वर्ष की उम्र में ही कई लड़ाइयां लड़ी और कई किले फते किये, उनका अपना एक अलग ही इतिहास है आजादी की लड़ाई में भी क्षत्रिय मराठा समाज का विशेष योगदान रहा है आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती को लेकर समाज जनों द्वार नीमच सिटी पिपली चौक स्थित शिवाजी महाराज को माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के बाद यहां से वाहन रैली निकाली गई है।ओर एलआईसी चौराहा स्थित मां तुलजा भवानी मंदिर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।आज के आयोजन के दौरान समाज के महिला पुरुष बच्चे एवं युवा बड़ी संख्या में शामिल रहे।

Top